PSEB Results: नंदिनी, रीतिका, नीरज यादव ने स्पोर्ट्स कैटेगरी में किया टॉप

Wednesday, May 08, 2019 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। स्पोर्ट्स कैटेगरी में नंदिनी महाजन, रीतिका, नीरज यादव ने 100% मार्क्स के साथ स्टेट टॉप किया है।

स्पोर्ट्स कैटेगरी में जसलीन कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया है और कमल प्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। जबकि एकेडमिक्स में लुधियाना की नेहा वर्मा ने 650 में से 647 (99.54% मार्क्स) लेकर स्टेट टॉपर बनी हैं।

नेहा ने कुल 99.54% मार्क्स हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 3.80 लाख छात्रों ने पंजाब बोर्ड की परीक्षा दी है. वहीं, पिछले साल, कक्षा 10 की परीक्षा में लगभग 3.7 लाख छात्र शामिल हुए थे।

बोर्ड की ओर से जारी नतीजों में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का पास प्रतिशत 86.67 फीसदी रहा। जबकि शहरी क्षेत्र  इस बार पीछे छूट गए। शहरी इलाके का पास प्रतिशत 83.38% रहा। इस बार परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 81.30 फीसदी रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 90 फीसदी रहा। इस वर्ष पठानकोट का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। पठानकोट का पास प्रतिशत 91.2% रहा। सबसे खराब रिजल्ट तरनतारण का रहा। यहां 74.26 स्टूडेंट्स पास हुए है।

 

Riya bawa

Advertising