PSEB Result: जारी हुए 12वीं क्लास के नतीजे , 86.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 12:53 PM (IST)

चडीगढ़ : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर ली गई 12वीं क्लास की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट www.pseb.ac.in  के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। बोर्ड की ओर से आज मेरिट सूची जारी की जाएगी। बाकी का रिजल्ट भी बाद में जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से जारी किए गए नतीजों में 86.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। इस साल कक्षा 12की परीक्षा मार्च और अप्रैल 2019 को हुई थी। साल 2018 में बोर्ड ने पहली बार मार्क्‍स मोडरेशन को डिस्‍कंटिन्‍यू किया था। इसके जरिये छात्रों को ग्रेस अंक प्राप्‍त होता था। पंजाब बोर्ड12वीं की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल में आयोजित की गईं थी।इस साल पंजाब के करीब 8 लाख विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी। इनमें से करीब 3.5 लाख विद्यार्थी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में बैठे हैं। दो दिन पहले ही पंजाब बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था, इसमें 85.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

ऐसे करें चेक

  •  पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in को ओपन करें
  • वेबसाइट के होम पेज पर Results सेक्शन में क्लिक करें
  • क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा, वहां Senior Secondary examination result 2019 लिंक पर क्लिक करें
  • स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भर सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • पीएसईबी 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलवा लें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News