PSEB ने जारी की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट

Saturday, Jan 13, 2018 - 01:54 PM (IST)

मोहाली, (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं और बारहवीं की डेटशीट का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा सचिव -कम -बोर्ड के चेयरमैन कृष्ण कुमार ने बताया कि बारहवीं की फरवरी -मार्च 2018 सालाना परीक्षा (समेत ओपन स्कूल) शाम के सैशन में 28 फरवरी से शुरू होगी और दसवीं कक्षा मार्च -2018 की सालाना परीक्षा (समेत ओपन स्कूल) सुबह के सैशन में 12 मार्च से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि बारहवीं की परीक्षा का समय बाद दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक और दसवीं की परीक्षा का समय प्रात:काल 10 बजे से 1:15 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि बारहवीं कक्षा फरवरी /मार्च 2018 की सालाना परीक्षा (समेत ओपन स्कूल) शाम के सैशन में होगी। 

परीक्षा के लिए समय 3 घंटों का होगा परंतु ज्योमैट्रिकल पर्सपैक्टिव एंड आर्कीट्रैक्चल ड्राइंग का समय 4 घंटों का होगा। एलीमैंट्स ऑफ बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन, इलैक्ट्रॉनिक्स इंजी., इलैक्ट्रिकल इंजी:, मकैनिकल इंजी:, इंजीनियरिंग ड्राइंग और एन.एस.क्यू.एफ. के पेपरों के लिए समय 2 घंटे का होगा। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न -पत्र पढऩे के लिए 15 मिनट का ज्यादा समय दिया जाता है। नेत्रहीन, गूंगे और अपंग परीक्षार्थियों को पेपर हल करने के लिए हरेक एक घंटे पीछे 20 मिनट का ज्यादा समय दिया जाएगा। वहीं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के वोकेशनल विषयों की डेट शीट भी शुक्रवार को जारी कर दी है। बोर्ड के प्रवक्ता कोमल सिंह ने बताया कि वोकेशनल विषयों की परीक्षा भी चार ग्रुपों एग्रीकल्चर ग्रुप, बिजनैस एंड कॉमर्स ग्रुप और होम साइंस ग्रुप इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी ग्रुप में करवाई जाएंगी।

Advertising