पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बाजवा, प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता जाखड़ ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2015 - 10:43 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा और प्रदेश कांग्रेस विधायक दल के नेता सुनील जाखड़ ने आज इस्तीफा दे दिया और इस तरह की अटकलें हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पंजाब में 2017 में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले कुछ महीनों में बार-बार इस बात पर विचार-विमर्श किया है कि राज्य में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए।  

एआईसीसी महासचिव शकील अहमद ने कहा कि बाजवा और जाखड़ ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने इस्तीफे सौंप दिये और सोनिया ने इस्तीफे स्वीकार कर लिये हैं। पंजाब में पार्टी मामलों के प्रभारी अहमद ने यह नहीं बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन कब होगा लेकिन पार्टी महकमे में चर्चा है कि कुछ दिनों में यह हो सकता है।  

खबरों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पंजाब के नये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हो सकते हैं। पिछले हफ्ते राहुल गांधी की अगुवाई में अमरिंदर और बाजवा समेत पंजाब के पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी। उन्होंने प्रदेश इकाई में एकजुटता पेश की थी। अमरिंदर और बाजवा के बीच लंबे समय से मतभेद रहे हैं। पंजाब के पिछले विधानसभा चुनाव में अमरिंदर को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया था। हालांकि कांग्रेस को चुनाव में सफलता नहीं मिली और बाद में एआईसीसी ने अमरिंदर के अति आत्मविश्वास को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News