एक्शन में पुलिस कमिश्नर, चार्ज संभालने के बाद क्राइम को रोकने के लिए उठाए ये कदम

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 07:44 PM (IST)

लुधियाना (ऋषि) : शहर में आए दिन चोरी व लूटपाट की घटनाओं में हो रही बढ़ौतरी को देखते हुए व कानून व्यवस्था को मजूबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस कमिश्नर ने शहर की 15 चौकियों को रद्द करने की योजना बनाई है। अब इनमें से कुछ चौकियों के स्थान पर थाने बनाए जाने का प्लान है। इससे पहले शहर में कुल 32 चौकियां थीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी आत्म नगर, चौकी ललतो, चौकी रघुनाथ इंक्लेव, चौकी किचु नगर सहित 15 चौकियों को रद्द कर दिया है। इसी तरह ही थाना सदर को चौकी ललतों में शिफ्ट करने का प्लान है और माडल टाऊन चौकी को आत्म नगर में बनाया जाएगा। पुलिस कमिश्नर के इस प्रयास से जहां एक तरफ अपराध पर अंकुश लगेगा, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस बल को भी मजबूती मिलेगी। और साथ ही साथ लोगों को पुलिस की सेवाएं ज्यादा से ज्यादा मिल पाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News