PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर डेरा सच्चखंड बल्लां का बड़ा बयान

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 04:10 PM (IST)

जालंधर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा की तारीख को लेकर बना असमंजस अब खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को ही जालंधर पहुंचेंगे, जिसकी पुष्टि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कर दी है।

इसी बीच, मोदी के पंजाब दौरे से पहले डेरा सच्चखंड बल्लां की ओर से भी बड़ा बयान सामने आया है। डेरा सच्चखंड बल्लां से जुड़े वरिष्ठ भाजपा नेता अविनाश चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम वही है, जो पहले तय किया गया था। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव की खबर सामने आई थी, लेकिन इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अविनाश चंद्र ने स्पष्ट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से जानकारी हासिल की है, जिसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 फरवरी को जालंधर आएंगे और डेरा सच्चखंड बल्लां में नतमस्तक होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के भ्रम में न पड़ें। 1 फरवरी को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News