अकाली दल को हाईकोर्ट से राहत,रैली करने की मिली मंजूरी

Saturday, Sep 15, 2018 - 04:47 PM (IST)

चंडीगढ़(रिशु) : फरीदकोट में अकाली दल की 'पोल खोल' रैली पर प्रशासन की तरफ से रोक लगाने के मामले में शनिवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने पार्टी को रैली करने की मंजूरी दे दी। अब अकाली दल की पोल खोल रैली उसी स्थान पर होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अकाली दल के वकील से रैली से संबंधित हर तरह की जानकारी मांगी, जिसका जवाब अकाली दल के पूर्व मंत्री दलजीत चीमा ने दिया।

दरअसल, प्रशासन ने अंदेशा जाहिर किया है कि अकाली दल की इस रैली का लोगों की तरफ से काफ़ी विरोध किया जा रहा है, जिससे माहौल खराब हो सकता है। इसके चलते प्रशासन ने अकाली दल की इस रैली पर रोक लगा दी थी। पहले यह रैली कोटकपुरा में 15 सितम्बर को की जानी थी, लेकिन कुछ सिख संगठनों के विरोध के बाद अकाली दल ने इस रैली के लिए जगह और तारीख दोनों बदल दिए थे। इसके बावजूद सिख संगठनों द्वारा प्रशासन को मांग पत्र सौंप कर अकाली दल की इस रैली पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी।

pooja verma

Advertising