''आप'' से उकता चुके लोग, अब जता रहे भाजपा में विश्वास : डी.पी. चंदन
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 05:34 PM (IST)

जालंधर (अनिल पाहवा) : भाजपा के वरिष्ठ नेता डी.पी. चंदन ने दावा किया है कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को सफलता मिलेगा क्योंकि लोग आम आदमी पार्टी के एक साल के कार्यकाल से दुखी हो चुके हैं, जिस तरह के दावे 'आप' ने किए थे, उनकी हवा निकल चुकी है। आज यहां विशेष बातचीत के दौरान श्री चंदन ने भाजपा की योजनाओं को लेकर भी चर्चा की। पेश हैं उनसे बातचीत के प्रमुख अंश :-
जालंधर सीट पर कितना दावा है भाजपा का
मैं पिछले कुछ दिनों से इस सीट पर काम कर रहा हूं, गांवों में भी जाकर आया हूं। लोगों का सकारात्मक रवैया देखने को मिला है। गांवों में डोर टू डोर के दौरान लोगों का बेहतर रिस्पांस मिला, जिससे यह लग रहा है कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को सफलता मिलनी निश्चित है। लोग अब बदलाव चाहते हैं, बाकी दलों को लोग देख चुके हैं। ये लोग पिछले एक साल में कुछ अलग नहीं कर पाए, जिस कारण लोग अब भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ झुक रहे हैं।
'आप' सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है, उसे कैसे झुठलाएंगे
दिखावा करने और जमीनी स्तर पर सच्चाई में अंतर होता है। अगर वाक्य में ही पंजाब में 'आप' सरकार ने कुछ बेहतर किया है तो वह लोगों को महसूस तो होना चाहिए, वह किसी को महसूस नहीं हो रहा। लोगों को इनके किरदारों पर शक है। इसीलिए लोग इन पर विश्वास नहीं कर रहे है और अब इनसे छुटकारा चाहते हैं। मैं गांवों में जाकर लोगों के भाजपा के प्रति झुकाव से हैरान हूं। ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा। यह बात तो साफ है कि लोग अब 'आप' की बातों में नहीं आना चाहते।
पंजाब में डबल इंजन सरकार की बात चल रही है क्या कहेंगे आप
देखिए, संसद एक पंचायत है, उस संसद में पूरे देश के लिए योजनाएं बनती हैं। पंजाब भी उसी देश का हिस्सा है। पंजाब में लोगों को जो खामियां दिख रही हैं, उनको पूरा करना राज्य सरकार का काम है। केंद्र ने कभी भी राज्य को सहयोग से इन्कार नहीं किया।
पंजाब स्पैशल पैकेज से वंचित क्यों
भेदभाव तो केंद्र ने कभी किसी के साथ नहीं किया। भाजपा और केंद्र के लिए सबका साथ सबका विकास एक ही मंत्र है। राष्ट्रीयता की भावना प्रधानमंत्री में भरी पड़ी है। राष्ट्र के हिसाब से पालिसी बनाई जाती है, जिन्हें लागू किया जाता है। और योजना बनाते समय कभी भी किसी अमुख राज्य को ध्यान में नहीं रखा जाता। जहां तक पैकेज की बात है, किसी ने पंजाब का पैकेज नहीं रोका है। मुझे नहीं लगता है कि कभी ऐसा कुछ हुआ होगा।
पंजाब में कृषि आधारित इंडस्ट्री क्यों नहीं
कृषि आधारित इंडस्ट्री के मंत्री पद पर हमारे पूर्व सहयोगी शिरोमणि अकाली दल की बीबी हरसिमरत कौर रही हैं। उन्होंने उस समय जो जो मुद्दे उठाए, उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा सहयोग किया और उन मुद्दों को हल करवाया। इसीलिए कहते हैं कि पंजाब में डबल इंजन की सरकार चाहिए जो यहां के लोगों के जरूरतों के अनुसार केंद्र सीधे तौर पर उन्हें सुविधाएं या पैकेज मुहैया करवा सकें। मौजूदा सरकारें तो केंद्र से मांग ही कोई नहीं करती। मैं इस पक्ष में हूं कि पंजाब में कृषि आधारित इंडस्ट्री लगाई जानी जरूरी है।
क्या डबल इंजन सरकार की मांग अलोकतांत्रिक नहीं है
ऐसा नहीं है, स्टेट और केंद्र में अगर एक ही सरकार हो तो एक बेहतर तालमेल बनता है और लोग भी चाहते हैं कि यह तालमेल बना रहे। आपसी तालमेल से कई रुकावटें दूर होती हैं।