पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड समेत चारों आरोपी भगौड़ा करार

Friday, Mar 10, 2017 - 09:43 AM (IST)

मोहाली : पठानकोट एयरबेस पर हुए आंतकी हमले के मास्टर माइंड जैश ए मोहम्मद मौलाना मसूद अजहर समेत चार आंतकियों को अदालत ने भगौड़ा घोषित किया है। इसमें मौलाना का भाई मुफ्ती अब्द़ुल राउफ, शाहिद लतीफ व कासिफ जान शामिल है। जिला अदालत में नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनआइए) के अधिकारी पहुंचे। मामले की अगली सुनवाई 10 अप्रैल को होगी।

 

अदालत की ओर से चारों आतंकियों को भगोड़ा घोषित करने के लिए आर्डर जारी कर दिए गए। एनआइए के वकील सुरिंदर सिंह की ओर से अदालत में मामले को लेकर रेड कार्नर की स्थिति से अवगत करवाया, जिसमें बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी है।

 

बता दें, पठानकोट हमले पर करीब 11 माह बाद गत 19 दिसंबर को एनआइए की ओर से मोहाली की जिला अदालत में उक्त चारों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी। पठानकोट एयरबेस पर हमला गत वर्ष माह में हुआ था। उक्त चारों आरोपी हेंडलर थे और आंतकी हमले के दौरान पाकिस्तानी में बैठकर सारी स्थिति को कंट्रोल कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस मामले में एसपी सलविंदर सिंह को एनआइए ने मुख्य गवाह बना रखा है। मामले में अभी उन्हें क्लीनचिट नहीं दी गई है। 

Advertising