केजरीवाल ने फुल्का को इस्तीफा न देने की कही बात

Wednesday, Sep 12, 2018 - 12:57 PM (IST)

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने दाखा से पार्टी विधायक हरविंदर सिंह फुल्का के साथ मुलाकात करके बेअदबी मामलों से इस्तीफे का फैसला वापिस लेने की बात कही है, लेकिन फुल्का ने ऐसा करने से मना कर दिया है। बता दें कि एच.एस. फुल्का ने धमकी दी थी कि अगर 15 सितम्बर तक पंजाब सरकार ने बेअदबी मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह विधायक के पद से इस्तीफा दे देंगे। 

सूत्रों के अनुसार फुल्का ने मीटिंग के दौरान केजरीवाल को इस्तीफा देने का कारण बताया। जब इस बारे में एच.एस. फुल्का से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ 15 सितम्बर तक ही इंतजार करेंगे और अगर पंजाब सरकार ने जस्टिस रंजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बेअदबी कांड के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह 16 सितंबर को इस्तीफा दे देंगे।


 

Priyanka rana

Advertising