गायक परमीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा-‘दिलप्रीत से रंजिश नहीं, मामला फिरौती का’

Monday, May 14, 2018 - 11:58 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : प्रसिद्ध पंजाबी गायक परमीश वर्मा ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले पर एक महीने बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनकी किसी के साथ रंजिश नहीं है। उस पर दिलप्रीत द्वारा किया गया हमला फिरौती को लेकर ही था। परमीश वर्मा ने यह जानकारी रविवार को अपनी फेसबुक आई.डी. पर अपलोड की है। 

फेसबुक पर परमीश वर्मा ने बताया कि वह अब काफी हद तक ठीक हो रहा है और वॉकर के सहारे चल रहा है। उसने अपनी वॉकर के साथ फोटो भी अपलोड की है और कहा कि उसके मामले को किसी के भी परिवार के साथ न जोड़ा जाए। 13 अप्रैल को रात साढ़े 11 बजे मोहाली के सैक्टर-91 में परमीश वर्मा पर हथियारबुद युवकों ने गोलियां चलाई थीं। 

इस हमले में परमीश व उनका दोस्त जख्मी हो गए थे। मोहाली पुलिस ने पुलिस स्टेशन फेज-1 में केस दर्ज कर लिया था और उसके बाद गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह ढाहां की फेसबुक आई.डी. अपलोड करने वाले युवक युवक को गिरफ्तार किया था। 
 

Punjab Kesari

Advertising