ऑनलाइन देख सकेंगे आजादी से पहले की पंजाब विधानसभा की कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 11:54 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा भी अब गोवा और हिमाचल विधानसभा की तरह पेपरलेस (ई-विधान) होगी। देश भर की विधानसभाओं को पेपरलेस करने की केंद्र की योजना में पंजाब सबसे आगे चल रहा है। 

विधानसभा की कार्रवाई का डाटा अपलोड करने में पंजाब का काम लगभग पूरा हो चुका है जबकि अभी अन्य राज्यों का काम प्रारंभिक स्तर पर ही पहुंचा है। आजादी से पहले पंजाब विधानसभा लाहौर में होती थी। 1937 से लेकर 1947 तक की पंजाब विधानसभा की कार्रवाई के दस्तावेज और फुटेज लाहौर से लाए गए। आजादी से पहले की सदन की कार्रवाई उर्दू में है। इसे भी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

वहीं देश के सभी राज्यों की विधानसभा के लिए केंद्र की ओर से नेवा नाम से एक पोर्टल बनाया गया है। इसमें सभी राज्य अपने विधानसभाओं की कार्रवाई एवं अन्य जरूरी डाटा डाल रहे हैं। इस पोर्टल की ऐप्प को लोग अपने स्मार्ट फोन से डाउनलोड कर विधानसभा के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News