ऑडियो टेप में खुलासा : तालिबान सरकार में पाक ने हक्कानी व क्वेटा ग्रुप को दिलाई प्राथमिकता

Sunday, Sep 12, 2021 - 01:23 PM (IST)

गुरदासपुर : तालिबान के एक कमांडर की ऑडियो टेप वायरल होने से खुलासा हुआ कि पाकिस्तान ने हक्कानी व क्वेटा ग्रुप को तालिबान सरकार में प्राथमिकता दिलाई है जिसके चलते तालिबान व पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है।

टेप में तालिबान कमांडर साथियों के साथ बातचीत करते हुए कह रहा है कि पाकिस्तान की गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई. के चीफ लैफ्ट. जनरल फैज हमीद ने तालिबान सरकार में हक्कानी व क्वेटा शूरा ग्रुप को प्राथमिकता दिला कर तालिबान को पूरे विश्व में बदनाम कर दिया है।

तालिबान कमांडर ने कहा कि हम तो तालिबान सरकार में ताजिक, उज्बेक तथा हजारा समुदाय के नेताओं को शामिल करना चाहते थे और साथ में अफगानिस्तान के बुजुर्ग राजनेताओं को सरकार में शामिल कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करना चाहते थे पर आई.एस.आई. चीफ ने काबुल आकर हम सभी को सरकार में उक्त ग्रुप को शामिल करने के लिए मजबूर कर दिया।

rajesh kumar

Advertising