अगले वर्ष तक शिक्षकों का एक भी पद रिक्त नहीं रहेगा: चीमा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2016 - 08:32 PM (IST)

मोहाली: पंजाब के शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि राज्य मेेंं अगले वर्ष 31 मार्च तक प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के सभी पद भरे जाएंगे। चीमा ने मंगलवार को यहां बताया कि सरकार ने पिछले नौ वर्षों में लगभग 70 हजार शिक्षकों की भर्ती की है और 14 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इनमें 6040 मास्टर काडर के और 2005 ईटीटी शिक्षक शामिल हैं। अगले साल तक किसी भी स्कूल में एक भी पद खाली नहीं रहेगा। 


उन्होंने यहां मास्टर काडर के विभिन्न विषयों के 369 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। सभी नवनियुक्त शिक्षकों को खाली स्थानों की सूची दिखाकर मेरिट के अनुसार मनपसंद के स्थान भी आवंटित किए गए। उन्होंने नये शिक्षकों का स्वागत किया और उनके अच्छे भविष्य की कामना करते हुये कहा कि अनुशासन कायम रखने में सबसे अधिक योगदान शिक्षक का होता है। डीपीई और पीटीआई से आशा जताई कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी छात्रों को आगे ले जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News