मोहाली में आए कोरोना वायरस के 3 नए मरीज, मचा हड़कंप

Saturday, Mar 21, 2020 - 10:17 AM (IST)

मोहाली : विश्व में फैले कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। जिसको लेकर लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है। ऐसे में शनिवार को मोहाली में कोरोना वायरस के 3 नए केस सामने आए हैं। इनमें पहला केस, 74 वर्षीय महिला, दूसरा केस, 44 साल का व्यक्ति जो कि पिछले दिनों यू.के. से लौटा था और वहीं तीसरा केस, 23 वर्षीय युवती चंडीगढ़ में कोरोना वायरस से पीड़ित पाई गई थी उसकी सहेली जो कि मोहाली में रहती थी उसकी भी अब पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मोहाली के सैक्टर-6 सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन मनजीत सिंह ने इसकी पुस्टि की है।

हैल्थ विभाग और पुलिस की टीम ने एरिया किया सील :
इसके चलते हैल्थ विभाग और पुलिस की टीम ने मोहाली शहर का काफी एरिया सील कर दिया है और उन सभी के पड़ोसियों की भी जांच होगी और ये सब कहाँ-कहाँ पर गए थे और किन-किन से मिले थे उन सब की भी पहचान की जा रही है। इसी के साथ अब मोहाली में कोरोना वायरस के 4 केस हो चुके हैं इसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। 


 

Priyanka rana

Advertising