मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में मिला VIP ट्रीटमेंट, जेल मंत्री बोले- इसमें शामिल अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2022 - 07:51 PM (IST)

लुधियाना (स्याल):  यूपी के माफिया मुख्तार अंसारी पर विगत में पंजाब में दर्ज हुई एफ आई आर की जांच रिपोर्ट की फाइल जेल विभाग ने उचित निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास भेज दी है। उपरोक्त जानकारी आज लुधियाना में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने के लिए पधारे पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पत्रकारों से वार्ता में दी।

उन्होंने कहा की पूर्व कांग्रेस सरकार ने एक साजिश के तहत फर्जी केस बनाकर यूपी के गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को ना केवल जेल में भेजा बल्कि जेल में उसे अति महत्वपूर्ण ट्रीटमेंट भी दिया गया। इसके अतिरिक्त मुख्तार अंसारी के ट्रीटमेंट पर सरकारी धन का दुरुपयोग भी किया गया। जेल मंत्री ने बताया इस पूरे मामले मैं संलिप्त जिम्मेवार किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News