विधानसभा हलका श्री आनंदपुर साहिब से विधायक मदन मोहन मित्तल का रिपोर्ट कार्ड

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2016 - 12:38 PM (IST)

रुपनगर: श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में राजनीति की लम्बी पारी खेल चुके विधायक मदन मोहन मित्तल का जन्म अजमेर में हुआ था। सन् 1992 व 1997 में इस सीट पर कांग्रेस की स्थिति तीसरे नंबर पर रही जबकि सन् 1997 में तो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जमानत तक जब्त हो गई, उस समय मदन मोहन मित्तल ने इस सीट प अपनी धाक जमाई। 2007 में कांग्रेस ने वापिसी की लेकिन हलके की जनता ने 2012 में फिर से मित्तल को सत्ता की कमान सौंपी।

मित्तल का दावा है कि उन्होंने कई ऐसे नए प्रोजैक्ट तैयार करवाएं हैं जिनके शुरू होने के साथ-साथ खत्म होने के बाद तक का लाभ इस इलाके को सालों-साल मिलता रहेगा। इन प्रोजैक्टों में खासतौर से 2 राज्यों हिमाचल व पंजाब को जोडऩे वाला नंगल बांध पर बनने वाला 250 करोड़ की लागत से फोर लेन फ्लाईओवर, मोदी सरकार की मेक इन इंडिया स्कीम में ली गई एन.एफ.एल. में 5500 करोड़ रुपए का नया विस्तार (एक्सपैंशन) व स्वां चैनेलाइजेशन को लेकर स्वां नदी के किनारों को 284 करोड़ रुपए लगाकर बंजर भूमि को उपजाऊ बनाना है। मित्तल द्वारा यह दावा किया जाता है कि शिक्षा, पानी, सड़कें व रोजगार के साधन पूरे करने का संकल्प जारी रखा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News