प्लास्टिक में पैक कर झाड़ियों में फैंका इंटेलीजैंस विंग के कर्मी का शव

Thursday, Mar 12, 2020 - 08:51 AM (IST)

मोहाली(विनोद) : पंजाब पुलिस इंटेलीजैंस विंग में तैनात कुलविंदर सिंह (52) का शव संदिग्ध हालत में प्लास्टिक की बोरी में बुधवार को रोड के पास झाडिय़ों पर पड़ा मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डी.एस.पी. (सिटी-2) रमनदीप सिंह ने बताया कि कुलविंदर सिंह पंजाब पुलिस की इंटेलीजैंस विंग में तैनात था। 

बुधवार को ड्यूटी खत्म करने के बाद वह एक दोस्त इकबाल के साथ गया था, जहां पर उसने शराब पी। रात लगभग 12 बजे इकबाल ने कुलविंदर के घर फोन कर कहा कि वह उसके साथ शराब पी रहा है, और वह उसे थोड़ी देर में सोहाना में छोड़ देगा। इकबाल रात से फरार चल रहा है। मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर भेज दी हैं। मोबाइल फोन की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है।

पोस्टमार्टम से उठेगा पर्दा :
शव अस्पताल की मार्चरी में रखवा दिया गया है, जिसका वीरवार को पोस्टमाटम किया जाएगा। कुलविंदर की बाजू टूटी हुई है और सिर मेंं चोट है। कुलविंदर सिंह चंडीगढ़ स्थित अटावा में रहता था और वह मोहाली के इंटेलीजैंस विंग में तैनात था। 

Priyanka rana

Advertising