‘बिंद्रा ने एक माह का वेतन किसानों को देने का किया ऐलान’

Sunday, Dec 06, 2020 - 11:41 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब युवा विकास बोर्ड के चेयरमैन सुखविंद्र सिंह बिंद्रा ने एक माह का वेतन उन किसानों के लिए देने का ऐलान किया है जो कृषि कानूनों के विरुद्ध लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 


बिंद्रा ने कहा कि किसान विरोधी कानूनों के विरुद्ध किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें सख्त संघर्ष करना पड़ रहा है। अपना एक महीने का वेतन किसानों के लिए देने का फैसला किया है। किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए किसी भी ढंग से योगदान देने के लिए लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं और मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हमेशा ही किसानों के साथ भविष्य और जमीन की रक्षा के लिए खड़ी है।

Ajesh K Dharwal

Advertising