के.एम.वी. कॉलेज में  स्टार कालेज स्टेटस के साथ नए सैशन का अगाज

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 03:13 PM (IST)

जांलधर : गर्मियों की छुट्टियों के बाद खुले के.एम.वी. में नए सैशन का अगाज स्टार कालेज स्टेटस के साथ किया जाएगा। गौरतलब है कि कालेज को डीबीटी, मनिस्ट्री अॉफ साईंस एंड टैक्नोलोजी, भारत सरकार द्वारा स्टार स्टेटस प्रदान किया गया। विद्यालय  प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस उपलब्धि का श्रेय साईंस डिपार्टमैंट की मेहनत को दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि के.एम.वी. इस रिकार्ड  का केवल एकमात्र कालेज है जिसे यह स्टेटस प्रदान किया गया है। जिक्र  योग्य है कि  के.एम.वी. को यह सम्मान स्टार कालेज स्कीम के तहत बढिय़ा कार्यगुजारी जैसे विद्यार्थियों द्वारा इंटर डिसिप्लनरी प्रोजैक्टस, अंतर कालेज प्रतियोगिताओं, फैकल्टी डिवैल्पमैंट प्रोग्रामका, विद्यार्थियों का विद्यार्थियों की तरफ से निरीक्षण और विभिन्न गतिविधियों के आधार पर प्रदान किया गया। 

उन्होंने बताया कि के.एम.वी. पिछले तीन सालों से स्टार कालेज स्कीम के साथ जुड़ा हुआ है। डी.बी.टी. द्वारा स्टार  स्कीम प्रदान करने का मकसद कालेज के साईंस विषय के प्राध्यापकों के अध्यापन  सुधार के साथ-साथ अंडर ग्रैजुएट शिक्षा को उत्साहित करना है। इस प्रोग्राम का मकसद फैकल्टी ट्रेनिंग द्वारा अध्यापकों के हुनर के साथ विकास तथा, पाठ्यक्रम में सुधार के साथ-साथ  विद्यार्थियों को योगय और उच्च स्तरीय इंफ्रास्टक्चर द्वारा प्रैक्टीकल ट्रेनिंग प्रदान करना है। के.एम.वी. को स्टार स्टेट्स का सम्मान हासिल होने के साथ साईंस डिपार्टमैंट को अब और ज्यादा प्रैक्टीकल का इंटर डिसिप्लनरी गतिविधियां, सोशल मीडिया द्वारा छात्राओं से संपर्क से छात्राओं को भरपूर लाभ प्राप्त होने के अवसर हासिल हुए है। कालेज प्रिंसिपल ने कहा कि इस ग्रांट के कारण छात्राओं में व्यवहारिक ज्ञान और साईस के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल करने का और मौका भी मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News