सूखती सुखना : अब कपूरथला में होगी कयाकिंग एंड केनोइंग प्रतियोगिता

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 06:46 PM (IST)

चंडीगढ़, (संघी): सुखना लेक में घटते जलस्तर के सिर्फ यहां पर्यटकों का रुझान ही कम नहीं हो रहा, बल्कि इसका असर होने वाली प्रतियोगिताओं पर भी देखने को मिल रहा है। कयाकिंग एंड केनोइंग प्रतियोगिता जो कि सुखना पर होने वाली थी, अब यहां नहीं होगी। 

सुखना लेक में निरंतर घट रहे पानी के स्तर के कारण 16 से 18 जून तक आयोजित की जाने वाले अखिल भारतीय कयाकिंग एंड केनोइंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाना आयोजकों के लिए कठिन कार्य हो गया है। जिसके चलते अब इसे कपूरथला में कराए जाने का प्लान बनाया जा रहा है। 

कयाकिंग एंड केनोइंग एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ के सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि सुखना में कम पानी की वजह से ये प्रतियोगिता यहां होना सम्भव नहीं है। जिस वजह से अब इसे कपूरथला के संत सींचेवाल वाटर स्पोर्ट्स सैंटर सुल्तानपुर लोधी में करवाने का फैसला किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News