छठे कबड्डी विश्व कप का आगाज आज

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2016 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: छठे कबड्डी विश्व कप का आगाज आज होने वाला है। है। नेहरू स्टेडियम में वीरवार को डा. बी.आर. अम्बेदकर छठे कबड्डी विश्व कप 2016 का आगाज सायं 6 बजे किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल एवं उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल करेंगे। श्रीलंका के यूनियन मिनीस्टर फार पैट्रोलियम चंडीमा वीरकोती डेलीगेशन सहित विशेष तौर पर शिरकत करेंगे। शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने उद्घाटन समारोह के प्रबंधों का जायजा लिया। 

परिणीति चोपड़ा, गिप्पी ग्रेवाल व शैरी मान करेंगे परफार्म
उद्घाटन समारोह के दौरान अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, गिप्पी ग्रेवाल व शैरी मान परफार्म करेंगे। इसके अलावा प्रख्यात कामेडियन भारती व नूरा सिस्टर्स भी प्रस्तुति देंगी। अर्जुन बाजवा एंकरिंग करेंगे व इसके अलावा कार्यक्रम की शुरूआत जसपिन्द्र नरूला शब्द गायन कर करेंगी। 

11 स्थानों पर होंगे मुकाबले
कबड्डी विश्व कप के मुकाबले गुरदासपुर, सराभा (लुधियाना), मूणक (संगरूर), बेगोवाल (कपूरथला), रोडे (मोगा), आदमपुर (जालंधर), बरनाला, चौहला साहिब (तरनतारन), नाभा (पटियाला), बादल (श्री मुक्तसर) तथा महराज (भटिंडा) में होंगे। 
 रणजीत अखाड़ा पटियाला पेश करेगा गतका : कबड्डी विश्व कप के आयोजन को लेकर नेहरू स्टेडियम को आकर्षक लुक प्रदान की गई है। स्टेडियम में 20 से 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। इस दौरान रणजीत अखाड़ा पटियाला के कलाकार गतके के जौहर पेश करेंगे।  

पुरुषों की विजेता टीम को 2 करोड़ व महिलाओं की विजेता को 1 करोड़ का ईनाम
कबड्डी विश्व कप की पुरुष वर्ग की विजेता टीम को पहले पुरस्कार के रूप में 2 करोड़, दूसरा पुरस्कार 1 करोड़ तथा तीसरा पुरस्कार 51 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है जबकि महिला वर्ग में पहला ईनाम 1 करोड़, दूसरा 51 लाख तथा तीसरा पुरस्कार 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है। 

पुरुषों की 14 टीमें करेंगी जोर आजमाइश
भारत, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, यू.एस., मैक्सिको, कनाडा, ईरान, सियरा लियोन, कीनिया, इंगलैंड, तंजानिया, स्वीडन व नेपाल खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगे। 

महिलाओं की 8 टीमें 
भारत, केन्या, अमरीका, मैक्सिको, तंजानिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, सियरा लियोन।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News