''घर-घर रोजगार'' प्रोग्राम के तहत अब तक 15 लाख युवाओं को दिलाया रोजगार

Friday, Oct 16, 2020 - 10:17 PM (IST)

चंडीगढ़, (अश्वनी): 'घर-घर रोजगार' के तहत 1 अप्रैल, 2017 से लेकर 30 सितम्बर के दौरान 15 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार ने सितम्बर तक 42 महीनों के कार्यकाल दौरान 'घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन', रोजगार मेले, जिला रोजगार और उद्योग ब्यूरो के अलावा स्व-रोजगार स्कीमों द्वारा युवाओं को रोजगार के अथाह मौके प्रदान करने के तनदेही से यत्न किए।

 

प्रवक्ता ने बताया कि कुल 15.08 लाख में से 58,709 सरकारी नौकरियां (ठेका आधार पर दी नौकरी समेत) और प्राइवेट सैक्टर में 5.70 लाख नौकरियों के अलावा 8.80 लाख युवाओं को रोजगार के मौके मुहैया करवाने में सहायता की गई। इसी तरह मनरेगा स्कीम अधीन 1 अप्रैल, 2017 से 30 जून तक पैदा किए रोजगार का जिक्र करते हुए प्रवक्ता ने बताया कि 28.70 लाख परिवारों को 794.54 लाख दिहाडिय़ों के साथ रोजगार मुहैया करवाया गया। इसी दौरान प्रांतीय रोजगार योजना 2020-22 के तहत कै. अमरेंद्र िसंह द्वारा अपनी सरकार के बाकी रहते शासनकाल के दौरान युवाओं को एक लाख नौकरियां देने के वायदे मुताबिक मंत्रिमंडल ने 14 अक्तूबर को विभागों, बोर्डों, निगमों और अन्य संस्थाओं में खाली पद भरने की मंजूरी दे दी है।

Ajesh K Dharwal

Advertising