जस्सी मर्डर केस : प्यार को खोने के 17 साल बाद फिर जागी उम्मीद...
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 03:14 PM (IST)
चंडीगढ़ : आज से 17 साल पहले अपने प्यार को खो चुके काओके खोसा के सुखविंदर सिंह उर्फ़ मिट्ठू को आस की एक किरण दिखाई दी है। भले ही उसका प्यार इस दुनिया से बहुत दूर जा चुका है, पर मिट्ठू ने अब कातिलों को सज़ा दिलाने की ठान ली है। जून 2000 में हुए जस्सी कत्लकांड की जांच के लिए पिछलों दो सदस्यी कमेटी का गठन किया गया, जो कि पिछले 10 सालों से पंजाब पुलिस की ओर से मिट्ठू के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे केसों की छानबीन करेगा। मिट्ठू की उम्मीदें अब कमीशन से जुड़ी हुई हैं।
आपको बता दें कि मिट्ठू ने कनाडा में जन्मी जसविंदर कौर जस्सी के साथ जिंदगी बिताने के सपने देखते थे। जस्सी ने भी माँ-बाप के खिलाफ जाकर मिट्ठू के साथ शादी कर ली, लेकिन शादी के कुछ हफ्ते बाद ही जस्सी की मां और मां ने दोनों का क़त्ल करने के लिए सुपारी दे दी। जिसके बाद जस्सी की मौत हो गई लेकिन मिट्ठू बच गया। बाद में इन लोगों ने मिलकर मिट्ठू को बलात्कार, दंगा करने, लूटपाट और नशा तस्करी के झूठे केसों में फंसा दिया।
17 साल बाद मिट्ठू जांच कमीशन के आगे पेश हुआ। उसने जस्सी की मां और मामा के खिलाफ बना वापिस लेने से इंकार करते हुए अपनी अर्ज़ी कमीशन को दी, जिसको कमीशन ने मंजूर कर लिया और पंजाब पुलिस को नोटिस भी भेज दिए हैं। मिट्ठू का कहना है कि उसको पैसे और विदेश जाने का लालच दिया जा रहा पर वो प्यार के कातिलों को किसी भी हाल में छोड़ेगा नहीं और उन्हें सज़ा दिला कर ही चैन लेगा।
