आई.पी.एल. के साथ गर्म हुआ सट्टा बाजार, 6 बुकीज गिरफ्तार, 21 मोबाइल बरामद

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 06:26 PM (IST)

मोहाली (रणबीर): आई.पी.एल. शुरू होते ही देशभर में सट्टेबाज़ी का बाजार भी गर्म है। जहां एक तरफ क्रिकेट के मैदान में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग की धूम है, वहीं सट्टे के मैदान पर सटोरिए भी जमकर खेल रहे हैं। इस दौरान पुलिस की भी ऐसे ठिकानों पर नजर रहती है जहां मैचों में सट्टा लगाया जाता है। सी.आई.ए. स्टाफ ने आई.पी.एल. मैचों पर सट्टा लगाते 6 बुकीज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

पुलिस को मिली थी सूचना...
सी.आई.ए. स्टाफ मोहाली इंचार्ज इंस्पैक्टर अतुल सोनी ने बताया कि स्थानीयखरड़ के के.एफ.सी. चौक के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि पंजाब के अलग-अलग शहरों के रहने वाले कुछ लोग स्थानीय गुलमोहर एक्मे अर्पाटमैंट में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयर डेविल्स के आई.पी.एल. मैच पर सट्टा लगा रहे हैं। पुलिस ने रेड की तो इन आरोपियों को पकड़ा गया। पटियाला के ऋषि गोयल, गुलमोहर एक्मे खरड़ के हरजीत सिंह, फाजिल्का के रोहित नागपाल, पटियाला के विनोद कुमार, अबोहर के अक्रश नागपाल और लुधियाना के रोहित भाटिया को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 21 मोबाइल और एक माइक रिसीवर भी बरामद किया। आरोपियों को आज कोर्ट  में पेश किया गया, जहां उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News