विक्की गौंडर का एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर का बयान, जानें क्या बोले

punjabkesari.in Monday, Jan 29, 2018 - 04:28 PM (IST)

चंडीगढ़ : खौफ का दूसरा नाम बन चुके गैंगस्टर विक्की गौंडर का एनकाउंटर करने वाले पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर और संगठित अपराध विरोधी विंग में तैनात विक्रम बराड़ का कहना है कि विक्की गौंडर के परिवार की तरफ से उनपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है कि वह विक्की गौंडर के साथ पढ़े हैं और उन्होंने ही  विक्की गौंडर को अबोहर बुलाया था। इंस्पेक्टर बराड़ ने 'पंजाब केसरी' के साथ फ़ोन पर बात करते हुए बताया कि विक्की गौंडर के साथ उनकी कोई दोस्ती नहीं थी, साथ ही विक्की और उनकी उम्र में 10 साल का फर्क है। उन्होंने कहा कि गौंडर के मामा की ओर से लगाया गया आरोप बिल्कुल गलत है कि ये एनकाउंटर झूठा था और उन्होंने विक्की को अबोहर बुलाया था। 

 

उल्लेखनीय है कि विक्रम बराड़ उस टीम की अगुवाई कर रहे थे, जिस टीम के एनकाउंटर में विक्की गौंडर, प्रेमा लाहौरिया तथा उनके एक और साथ की 26 जनवरी, 2018 को मारे गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News