शैलजा ने पत्र लिखकर कांग्रेस नेताओं को प्रचार में जुट जाने के दिए निर्देश

Friday, Oct 16, 2020 - 10:07 PM (IST)

चंडीगढ़, (बंसल): कांग्रेस बरौदा उपचुनाव में भाजपा सरकार के घोटालों, खराब कानून व्यवस्था और कृषि कानूनों को मुद्दा बनाकर प्रचार करेगी। 
प्रदेशाध्यक्ष कु. शैलजा ने पार्टी नेताओं को पत्र लिखकर बरौदा में पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के जुट जाने के लिए कहा है।

 

उन्होंने पत्र में सरकार की जनविरोधी मुद्दों को उठाने के लिए कहा है। इनमें नोटबंदी, जी.एस.टी., दलितों, महिलाओं, छात्रों आदि पर अत्याचार के मामले शामिल हैं। कार्यकत्र्ताओं व नेताओं को निर्देश दिए कि आमजन को अवगत करवाएं कि भाजपा की 'फूट डालो और राज करोÓ की नीति पर चलते हुए किस प्रकार से देश व प्रदेश में आपसी भाईचारे के ताने-बाने को तहस-नहस कर दिया है।
पार्टी नेताओं को निर्देश दिए कि जब बरौदा उपचुनाव में प्रचार के लिए जाएं तो आने-जाने, ठहरने, खान-पान आदि का स्वयं प्रबंध करें ताकि प्रत्याशी पर किसी प्रकार का बोझ न पड़े। प्रचार दौरान आदर्श आचार संहिता के सिद्धांतों और कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चुनाव प्रचार की रिपोर्ट मतगणना के दिन 10 नवम्बर से पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भेजें।
 

Ajesh K Dharwal

Advertising