पंजाब एग्रो का पहला साप्ताहिक टी.वी. शो ‘फाइव रिवर्स’ जालंधर दूरदर्शन पर आज से

Friday, Nov 06, 2020 - 11:45 PM (IST)

चंडीगढ़, (रमनजीत): राज्य सरकार की तरफ से कृषि सैक्टर में किए गए प्रयासों संबंधी किसानों को खासतौर पर सोशल मीडिया द्वारा जागरूक करने के लिए पंजाब एग्री एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन (पैगरैकसको) ने ‘फाइव रिवर्य’ नाम के तहत यू-ट्यूब चैनल लान्च कर दिया है। साप्ताहिक शो का पहला प्रोग्राम 7 नवम्बर को शाम 5.30 बजे दूरदर्शन केंद्र जालंधर से प्रसारित होगा। कॉर्पोरेशन के एम.डी. मनजीत सिंह बराड़ ने बताया कि पहले प्रोग्राम में पंजाब में गेहूं के बीजों की वितरण में पनसीड की भूमिका पर चर्चा की जाएगी, जिसमें पंजाब कृषि यूनिवॢसटी से माहिर डा. हरी राम और पनसीड के जनरल मैनेजर जगतार सिंह मल्ली किसानों से रूबरू करेंगे।

 

प्रसिद्ध अदाकार व पूर्व ए.एम.डी. मार्कफैड बाल मुकंद शर्मा निर्देशक और मेजबान होंगे। राज्य सरकार की फूड प्रोसैसिंग की गतिविधियों समेत पंजाब एग्रो, पैगरैकसको, पंजाब एग्रो जूस लिमटिड और पनसीड की तरफ से चलाई जा रही सरगर्मियों की वीडियोज भी दिखाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि हर सप्ताह शनिवार 5.30 बजे प्रोग्राम दूरदर्शन जालंधर से प्रसारित हुआ करेगा। यह भी बताया कि चेयरमैन पैगरैसको रवींद्र पाल सिंह की अध्यक्षता अधीन मीटिंग दौरान फैसला लिया गया था कि दूरदर्शन और रेडियो के साथ तालमेल कर किसानों तक अदारे की पहुंच बढ़ाई जाए जिसके अंतर्गत यू-ट्यूब चैनल की शुरूआत की गई है।

 

Ajesh K Dharwal

Advertising