कनाडा में पंजाबी युवक के साथ हुई ये अनहोनी, बची जान(Pics)

Wednesday, Nov 16, 2016 - 06:00 PM (IST)

विनिपेग:आज-कल मोबाइल फोन जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है और लोगों का इसके बिना एक पल भी गुजारना मुश्किल होता जा रहा है।इसलिए लोगों को इसे हमेशा अपने साथ रखना पड़ता है लेकिन कई बार ये आपके लिए खतरे की घंटी भी बन सकता है।एेसी ही एक घटना कनाडा के विनीपेग में एक पंजाबी युवक अमरजीत मान के साथ घटी।

दरअसल अमरजीत ने शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह रविवार को अपनी कार में बैठा था तो उसे एेसा महसूस हुआ कि जेब में पड़ा उसका फोन गर्म हो रहा है।उसने जैसे ही फोन को जेब से बाहर निकाला तो फोन उसके हाथों में फट गया।फोन फटने के कारण उसके दोनों हाथों और कलाई पर जख्म हो गए।उसने कहा कि उसकी किस्मत अच्छी थी जो उसकी आंखों को कोई नुक्सान नहीं पहुंचा।

उसने कहा कि परमात्मा का शुक्रिया कि उस समय मैं कोई फोन नहीं सुन रहा था नहीं तो उसके चेहरे और उसकी आंखों को खतरा हो सकता था। उसने कहा कि उसने फोन को कार में से बाहर फैंक दिया, यदि वह ऐसा न करता तो उसकी कार को भी नुक्सान हो सकता था।उसने फोन कंपनी से न्याय की मांग की है। 

Advertising