भट्टों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 02:39 PM (IST)

चंडीगढ़(मनमोहन) : पंजाब पॉल्यूशन बोर्ड द्वारा अप्रैल 2018 में पंजाब के सभी भट्टों को बंद करने का फैसला किया गया था, इसके बावजूद चल रहे भट्ठों के खिलाफ आज पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले को लेकर बुधवार को चीफ जस्टिस की कोर्ट में सुनवाई की गई। 

बताया जा रहा ही जिन जिलों में भट्टे चल रहे हैं, हाईकोर्ट ने उन इलाकों के एस.एस.पी., डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी, पंजाब पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों और डी.जी.पी. को आदेश जारी किए हैं। कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई से पहले सभी भट्टों को बंद करके कोर्ट में रिपोर्ट सौंपे। 

बता दें कि एन.जी.टी. ने दिसंबर 2017 में एक फैसला लिया था कि अगर दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ेगा तो पंजाब के सभी भट्ठों को 4 महीनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद अप्रैल में सभी भट्ठों को बंद करने के आदेश जारी किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News