ऑडियो मैसेज के जरिए राहुल गांधी का किसानों तक पहुंच बनाने का प्रयास

Saturday, Oct 22, 2016 - 10:45 PM (IST)

चंडीगढ़: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक रिकार्डेड संदेश के जरिए पंजाब के किसानों तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रहे हैं और ‘‘वादा कर रहे हैं’’ कि 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो उनके कृषि रिण माफ कर देगी। राहुल के संदेश की परिकल्पना कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा की गई है। यह पार्टी के व्यापक किसान पहुंच कार्यक्रम ‘कर्जा कुर्की खत्म..फसल की पूरी रकम’ का हिस्सा है जिसमें वह ‘मांग पत्र’ पर हस्ताक्षर करने वाले किसानों से वादा करती है कि यदि उसने राज्य में सरकार बनाई तो उनके रिण माफ कर दिये जाएंगे। 


संदेश में कांग्रेस नेता किसानों को ‘किसान अभियान’ के साथ ‘‘जुडऩे’’ के लिए धन्यवाद दे रहे हैं और कहते हैं, ‘‘आप सभी इससे अवगत हैं कि किसान समस्याओं का सामना कर रहे हैं। जब हमारी सरकार सत्ता में थी, हमने उनकी काफी मदद की थी। हमने न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया और आपको याद होगा कि 2008 में हमने 70 हजार करोड़ रूपए का कर्ज माफ करके उनकी मदद की। मैं वादा करता हूं कि कांग्रेस किसानों की आवाज सुनेगी। जब हमारी सरकार सत्ता मंे आएगी हम रिण माफ कर देंगे।’’  


राहुल का संदेश समाप्त होने पर पंजाबी में एक गीत चलता है जिसमें गायक ‘‘वादा करता है’’ कि राज्य में खुशियां ‘‘वापस आएंगी’’....‘‘फिर तो एक वार, चाउंदा ए पंजाब, कैप्टेन दी सरकार।’’ आईपीएसी के एक सदस्य ने कहा, ‘‘किसान अभियान के दौरान ‘मांगपत्र’ पर हस्ताक्षर करने वाले किसानों से उन्हें दिए नम्बर पर मिस कॉल देने के लिए कहा जाता है। उनमें से प्रत्येक को राहुल गांधी का एक रिकार्डेड संदेश भेजा जाता है।’’ 

Advertising