लंगर की रसद पर जी.एस.टी. रिफंड की पहली किस्त हुई जारी : हरसिमरत

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 11:57 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि एन.डी.ए. सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री हरिमंदिर साहिब अमृतसर समेत गुरुद्वारों में लंगर के लिए इस्तेमाल होने वाली रसद पर लगे जी.एस.टी. वापस करने की प्रक्रिया शुरू करके सिखों से किए वायदे को पूरा कर दिया है।

हरसिमरत ने कहा कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने लुधियाना की जी.एस.टी. अथॉरिटी को 57 लाख रुपए जी.एस.टी. की राशि रिफंड कर दी है, जोकि आगे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह जी.एस.टी. रिफंड की पहली किस्त है तथा इसके बाद ही यह रिफंड हर 3 महीनों बाद शिरोमणि कमेटी को जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने सिखों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मुद्दे का सिखों की संतुष्टि के अनुसार ही समाधान किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News