लकड़ी चोरी होने पर वन अधिकारी जवाबदेह होंगे: धर्मसोत

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 11:52 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के वन एवं वन्यजीव सुरक्षा मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने तलवाड़ा जिला होशियारपुर के जंगलों से खैर की लकड़ी चोरी करने की खबरों का कड़ा नोटिस लेते हुए संबंधित रेंज अधिकारी को जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में पेश करने के आदेश दिए हैं। 

धर्मसोत ने कहा कि जंगलों की लकड़ी चोरी और नाजायज कटाई रोकने के पुख्ता प्रबंध करने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के वन अधिकारियों की है तथा भविष्य में किसी भी ऐसी घटना के लिए संबंधित क्षेत्र के वन अधिकारी इसके लिए जवाबदेह होंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना एन.ओ.सी. किसी को भी वृक्ष काटने की इजाजत न दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News