सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस विधायक ने किया Tweet, आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 02:00 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब केसरी ग्रुप के खिलाफ पंजाब सरकार की कार्रवाई ने प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि जब सरकारें हेडलाइंस से डरती हैं, तो वे प्रिंटिंग प्रेस पर हमला करती हैं।
उन्होंने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि अदालत को पंजाब केसरी की रक्षा के लिए दखल देना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा कि "प्रेस की स्वतंत्रता राजनीतिक धमकियों के सामने जीवित नहीं रह सकती।"
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की कार्रवाई पर तुरंत संज्ञान लिया और प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा की। इस फैसले से मीडिया संगठनों में राहत की लहर दौड़ गई और पत्रकारों ने प्रेस की स्वतंत्रता को लेकर अपनी आवाज उठाई।
When governments fear headlines, they attack printing presses. Supreme Court had to step in to protect Punjab Kesari from Punjab govt’s action. Press freedom cannot survive political intimidation. #FreedomOfPress pic.twitter.com/zx0ahuYuS6
— Balwinder Singh Dhaliwal (@ias_bsdhaliwal) January 20, 2026
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
