हरमनप्रीत कौर फर्जी डिग्री मामले में पंजाब पुलिस द्वारा टीम का गठन

Wednesday, Sep 26, 2018 - 03:42 PM (IST)

चंडीगढ़ : भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर की स्नातक डिग्री फर्जी पाए जाने के मामले में अब पंजाब पुलिस ने एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम(एस.आई.टी.) का गठन किया है। यह टीम हरमनप्रीत ने जो डी.एस.पी. पद की जॉब के लिए डिग्री जमा करवाई थी वह फर्जी है या नहीं की जाँच करेगी। 

बता दें कि पंजाब में मोगा जिले की रहने वाली हरमनप्रीत 1 मार्च को पंजाब पुलिस द्वारा डी.एस.पी. पद पर नियुक्त की थी। जब पंजाब सशस्त्र पुलिस (पी.ए.पी.) जलंधर ने हरमनप्रीत की स्नातक डिग्री की जाँच-पड़ताल की तो मेरठ विश्वविद्यालय ने कहा कि हरमनप्रीत की अंतिम मार्कशीट में उल्लिखित रोल नंबर और नामांकन संख्या अपने रिकॉर्ड में मौजूद नहीं थी। 

हरमनप्रीत को पिछले साल जुलाई में आई.सी.सी. महिला क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल में 171 रनों की पारी के आधार पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य पुलिस में डी.एस.पी. पद की पेशकश की थी।

Priyanka rana

Advertising