पंजाब में 12% से अधिक कृषि योग्य भूमि में गैर कानूनी कब्जे

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 02:44 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में कुल 12% से अधिक कृषि योग्य भूमि में गैर कानूनी कब्जे किए गए हैं। पंजाब पंचायत विभाग द्वारा एकत्रित जानकारी के अनुसार राज्य में कुल 1.70 लाख एकड़ कृषि योग्य भूमि है, जिसमें 21,106 एकड़ जमीन में अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। इस मामले में पटियाला जिला सबसे आगे है। इस संबंधी जिले की रतिया गांव की ग्राम पंचायत ने जुलाई महीने में अदालत का रुख किया था।  

इस साल अप्रैल में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रशासन को अतिक्रमण भूमि को सीमांकन करने के आदेश दिए थे। पहले इसको पुलिस की अनुपलब्धता होने के कारण और खरीफ फसल में पानी भर जाने के कारण इस अभ्यास को स्थगित कर दिया गया था। अब फसल के कटने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में कोटकपुरा आप के विधायक कुल्टर सिंह संधवान ने भी राज्य सरकार के नोटिस में भी लाया था। इसके दौरान ही राज्य सरकार द्वारा इसकी जाँच-पड़ताल के लिए एक उप-समिति गठित की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News