पंजाब में मोटरों पर बिजली मीटर लगने शुरू

Tuesday, Oct 10, 2017 - 04:26 AM (IST)

पटियाला(परमीत,लखविंद्र): पंजाब में कृषि ट्यूबवैल कनैक्शनों पर बिजली के मीटर लगने की शुरूआत हो गई है। गुरदासपुर जिले के कुछ गांवों में मोटरों पर मीटर लगाए जाने की खबर है। 

जिले के ही गांव तलवंडी भिंडरां के किसान स्वर्ण सिंह ने बताया कि उनके खेतों के लिए लगे ट्यूबवैल पर पंजाब राज बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) द्वारा मीटर लगा दिया गया है।  इस इलाके के ही भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के श्री हरगोबिंदपुर ब्लॉक के प्रधान अमरीक सिंह मीके ने भी इस बात की पुष्टि की कि इलाके में कुछ ट्यूबवैल कनैक्शनों पर मीटर लगाए गए हैं। किसान स्वर्ण सिंह ने बताया कि उनका कनैक्शन बहुत पुराना है व फार्म हाऊस भी नहीं है। 

नेता अमरीक सिंह मीके ने कहा कि अगर बिजली निगम ने मीटर लगाने के बाद किसानों को बिजली के बिल भेजने की शुरूआत की तो उनकी यूनियन इसका जोरदार विरोध करेगी व किसान ट्यूबवैल कनैक्शनों के बिजली बिलों का भुगतान नहीं करेंगे। 

मीटर लगाने की कोई शुरूआत नहीं हुई 
इस दौरान पावरकॉम के डायरैक्टर वितरण एन.के. शर्मा ने पंजाब में मोटरों पर बिजली के मीटर लगाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि पावरकॉम द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।

Advertising