6 नवम्बर को होंगे जिला बार एसोसिएशन के चुनाव

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 09:51 PM (IST)

चंडीगढ़, (संदीप): पंजाब और हरियाणा की सभी बार एसोसिएशन के चुनाव 6 नवम्बर को होंगे। यह शैड्यूल बार काऊंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की ओर से जारी किया गया है। चुनी गई कार्यकारिणी का कार्यकाल इस बार दिसम्बर से दिसम्बर 2021 तक रहेगा। 26 अक्तूूबर को उम्मीदवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अपना नामांकन पत्र भर सकेंगे। शाम के समय नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 27 अक्तूबर को सुबह 10 बजे लेकर दोपहर 1 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। 6 नवम्बर को सुबह 9 से शाम साढ़े 4 बजे जिला बार कॉम्पलैक्स चंडीगढ़ में शारीरिक रूप से उपस्थित होकर वकील अपना वोट दे सकेंगे। इसी दिन शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी और परिणाम घोषित करने के साथ जितने वालों के नाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अप्रैल महीने से नहीं हो पा रहे थे। बीते महीने बार काऊंसिल ने ऑनलाइन चुनाव करवाने की बात कही थी लेकिन कुछ वकीलों की अपील पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने ऑनलाइन चुनावों को रद्द कर दिया था। जिला बार एसोसिएशन के रिटर्निंग ऑफिसर एन.के. कपिल के अनुसार 2749 रजिस्टर्ड वकीलों की लिस्ट पहले ही बार काऊंसिल को वह भेज चुके हैं। इस बार चुनाव की प्रक्रिया ऑफलाइन ही रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

AJIT DHANKHAR

Recommended News

Related News