सिलेबस से सिख गुरुओं के चैप्टर हटाने पर बोले शिक्षा मंत्री, ''बच्चों को गुरुओं का ज्ञान होना जरूरी''

Wednesday, May 09, 2018 - 04:16 PM (IST)

चंडीगढ़, (रविंद्र मीत): 12वीं के इतिहास की पाठ्य पुस्तक से सिख इतिहास के 23 पाठ हटाकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक ओर जहां विपक्ष के निशाने पर आ गए है। वहीं इस पूरे मामले पर पंजाब के शिक्षा मंत्री ओपी.सोनी ने कहा बनाई गई कमेटी में डॉ किरपाल का अनुभव ज्यादा है और इसमे उम्र की कोई बात नहीं है। इसलिए सीएम ने उनकी डियूटी लगाई है,हम खुद कहते है कि जब तक बच्चों को हमारे गुरुओं का पता नही होगा तो क्या फायदा। तो वहीं फोन टैपिंग के मामले पर उन्होनें किसी तरह का कमेंट नहीं किया। 


10 वीं के आये नतीजों पर बोलते हुए शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि इस बार दसवीं के नतीजे पिछले साल से बेहतर  है, हालकिं इससे ज्यादा बेहतर होने चाहिए थे। नकल को बन्द करने के लिए ठोस कोशिशें चल रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लड़कियां वैसे ही आगे हैं क्यूंकि वो मेहनत कर रही है,लड़के कम मेहनत करते है। कांग्रेस को शिकस्त देने के श्वेत मलिक के बयान पर ओपी सोनी ने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन 2019 में जो होगा सबके सामने होगा।
 

Punjab Kesari

Advertising