नवरात्र दौरान श्री नयना देवी शक्तिपीठ में 3 लाख श्रद्धालुओं ने माथा टेका

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 07:40 AM (IST)

रूपनगर (विजय): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में आज चैत्र नवरात्र बड़ी धूमधाम के साथ सम्पन्न हो गए। इन 9 नवरात्रों में करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेका, जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर व विदेशों से भी संगतें माता नयना देवी के दर्शनों के लिए पहुंचीं।  नवरात्र मेलों के दौरान प्रशासन, पुलिस, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, नगर परिषद, परिवहन विभाग व लोक निर्माण विभाग द्वारा श्रद्धालुओं हेतु पुख्ता प्रबंध किए गए थे। 


शनिवार व रविवार (अष्टमी एवं नवमी) को श्रद्धालुओं का हुजूम श्री नयना देवी में उमड़ पड़ा। तीसरे, चौथे व पांचवें नवरात्र पर संगतों की संख्या कम देखने को मिली, जबकि मंदिर परिसर के भीतर भी श्रद्धालुओं ने लंबी लाइनों में लग कर ही देवी मां के दर्शन किए। मेला अधिकारी अनिल चौहान व अनिल शर्मा एवं मंदिर न्यास के अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा के नेतृत्व में समूह प्रबंधक श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूरी तरह से तत्पर रहे। इसके अलावा सुरक्षा कारणों के चलते सी.सी.टी.वी. कैमरे द्वारा निगरानी रखी गई। चैत्र नवरात्र धूमधाम व सुख-शांति से सम्पन्न हो गए और संगतों में मेले को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News