15 महीनों से सैलरी न मिलने के कारण शिक्षकों ने स्कूल के बाहर लगातार लगाया धरना

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 02:45 PM (IST)

मोगा: जिले के गाँव दौलतपुर में बने आदर्श स्कूल के करीब 50  अध्यापकों को पिछले 15 महीने से सैलरी न मिलने के कारण आनिष्टित कालीन स्कूल के गेट के बाहर धरना शुरू किया। वहीं यह स्कूल पंजाब सरकार और मैनेजमेंट कमेटी के अंडर चल रहा हैं, जिसमे 70 प्रतिशत सेलरी सरकार और 30 प्रतिशत मैनेजमेंट देती है। यह स्कूल सी बी एस सी के सिलेबस पर चलता हैं। वहीं इस स्कूल में अब 27 एप्रिल से सी बी एस सी की दसवीं कक्षा के बच्चो के पेपर भी शुरू हो रहें हैं। शिक्षकों की हड़ताल के कारण बच्चे खुद ही एक दूसरे से पूछ कर आने वाले एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं। वहीं शिक्षकों का कहना है कि हमने कई बार मैनजमेंट को और सरकार को लिख कर भी भेजा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और अब पंजाब में आप की सरकार बन गई हैं।

इस सरकार ने भी हमारी कोई सुध नहीं ली हम को 15 महीने हो गए हैं बिना सैलरी के काम करते हुए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। जब इस बारे मैनेजमेंट कमेटी के आगू से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी ओर  से सभी दस्तावेज और सैलरी रिकॉर्ड हर महीने भेज दिया जाता है। लेकिन 15 महीनों से सरकार की ओर से कोई भी पैसा नही भेजा गया।  वहीं मोगा की एम एल ए डॉक्टर आमन अरोड़ा ने कहा कि उनके ध्यान में आया हैं और वह पंजाब के शिक्षा मंत्री से भी इस बारे बात कर रहीं हैं और जल्दी ही इसका कोई हल निकाला जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Custom

Auto Desk

Recommended News

Related News