सस्पेंड DSP सेखों को हुई 6 माह की जेल, कोर्ट ने इतने हज़ार रुपए का लगाया जुर्माना

Friday, Feb 24, 2023 - 02:05 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर सोमवार को गिरफ्तार किए गए पंजाब पुलिस के सस्पेंड डीएसपी बलविंदर सिंह सेखों को अदालत ने 6 महीने की सजा सुनाई है इसके साथ ही 2 हज़ार रुपए का जुर्माना भी लगाया। हाई कोर्ट ने सोशल मीडिया वीडियो पर पोस्ट किए गए अपने वीडियो के लिए डीएसपी सेखों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई यह की, जिसमें उन्होंने ड्रग्स से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रही बेंच के खिलाफ कथित रूप से "व्यक्तिगत आरोप" लगाए थे। 

दरअसल,  सेखों ने हाइकोर्ट के जज पर भ्रष्टाचार और सरकारों के साथ मिलीभगत सहित कई आरोप लगाए थे, इसके साथ ही साथ सेखों पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और शब्दावली का इस्तेमाल करने का भी आरोप है।  बलविंदर सेखों ने पंजाब में बढ़ रहे नशे को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई हुई है। इस याचिका में उन्होंने पंजाब के दो पूर्व डीजीपी सुरेश अरोड़ा, दिनकर गुप्ता और अकाली दल समेत कई राजनीतिक पार्टियों के नेताओं पर नशे के कारोबार का आरोप लगाया है।  

Anu Malhotra

Advertising