विदेशी गैंगस्टर के नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 07:50 PM (IST)

चंडीगढ़, 18 सितम्बर (अर्चना सेठी) मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के दौरान नारकोटिक्स-आतंकवाद नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए, पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) बॉर्डर रेंज ने सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) के साथ संयुक्त अभियान में विदेश आधारित तस्कर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट द्वारा सीमा पार से संचालित किए जा रहे नशा तस्करी मॉड्यूल के मुख्य कारकुन को 25.9 किलो (25 पैकेट) हेरोइन समेत गिरफ्तार कर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने वीरवार को यहाँ दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान साजन सिंह उर्फ बिल्ला निवासी गाँव बहिड़वाल, अमृतसर के रूप में हुई है, जो अमृतसर के एक निजी सैलून में हेयर ड्रेसर के तौर पर काम करता था। हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक आधुनिक 9 एम.एम. ग्लॉक पिस्तौल भी बरामद की है।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गैंगस्टर-कम-नशा तस्कर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जट्ट, जो अमृतसर के जंडियाला गुरु का रहने वाला है, विदेश से इस मॉड्यूल को चला रहा था और पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में था, जो सीमा पार से हेरोइन की खेप गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करते थे।
डीजीपी ने बताया कि आरोपी हैप्पी जट्ट एक भगोड़ा अपराधी है और राज्य में कम से कम 21 आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है तथा पंजाब पुलिस की टीमें उसके प्रत्यर्पण के लिए सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि नेटवर्क के अगले-पिछले संबंध स्थापित करने और पूरे गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिए और जांच की जा रही है।
ऑपरेशन संबंधी विवरण साझा करते हुए, ए.एन.टी.एफ. बॉर्डर रेंज के एस.पी. गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पुख्ता खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए, ए.एन.टी.एफ. बॉर्डर रेंज और बी.एस.एफ. ने तालमेलपूर्ण संयुक्त कार्रवाई के तहत आरोपी साजन सिंह को गाँव बहिड़वाल के नज़दीक उस समय गिरफ्तार किया जब वह हेरोइन की खेप पहुँचाने जा रहा था।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप एक दिन पहले ही पाकिस्तान से गाँव डालेके में एक भारी ड्रोन के ज़रिए गिराई गई थी। गिरफ्तार आरोपी साजन विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशनों के माध्यम से हैप्पी जट्ट के संपर्क में था और पिछले दो महीनों से सीमा पार से ड्रोन के ज़रिए गिराई जा रही हेरोइन की खेपें प्राप्त कर रहा था।
एस.पी. ने कहा कि इस मॉड्यूल के दो और सदस्यों की पहचान कर ली गई है और पुलिस टीमें उन्हें पकड़ने के लिए तलाश कर रही हैं। इस संबंध में, एक मामला एफआईआर नं. 252 दिनांक 18/9/2025 को एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 21, 25 और 29 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना एस.ए.एस. नगर में दर्ज किया गया है।