डॉ बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जालन्धर कर रहा ई-एसडीपी का आयोजन
punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 07:23 PM (IST)
जालंधर : रासायनिक अभियान्त्रिकी विभाग, डॉ बी आर अम्बेडकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालन्धर 27 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2023 के दौरान एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित "ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में एमएसएमई के लिए अवसर" विषय पर एक साप्ताहिक उद्यमिता व कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम (ई-एसडीपी) का आयोजन कर रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं और उभरते एमएसएमई को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में धन सृजन की क्षमता को पहचानने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें इस क्षेत्र में अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रतिभागी उत्पन्न होने वाले कचरे के प्रकार को समझ सकेंगे। वे विभिन्न प्रकार के उत्पादों और इन उत्पादों के बाजार मूल्य के बारे में जानेंगे। इस ई-एसडीपी कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 27-11-2023, सोमवार सुबह 10.00 बजे एनकेएन हॉल, आईटी पार्क में आयोजित किया गया था।
प्रो. आर. के गर्ग (प्रभारी निदेशक), प्रो. सुभाष चन्दर (संकायाध्यक्ष, योजना व विकास), अतिथि व्याख्याता डा स्वपन कुमार सिन्हा, निदेशक (तकनिकी) द्रितु अनुसंधान प्रौद्योगिकी एलएलपी, गुवाहाटी, डा शशि बी पंडित, संस्थापक सचिव, हरित रिसाइक्लर्स एसोसिएशन, नई दिल्ली, डा पूनम गेरा (विभागाध्यक्ष, रासायनिक अभियान्त्रिकी), ई-एसडीपी के समन्वयक-डा डी गिरी बाबू, डा अंजिरेड्डी भवनम, डा नीतिन नरेश पंधरे और अन्य संकाय सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। 27 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2023 तक चलने वाले इस एक साप्ताहिक उद्यमिता और कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।