डाक्टरी शिक्षा विभाग की तरफ से आखिरी साल की कक्षाएं 9 से शुरू करने का फैसला

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 10:54 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): डाक्टरी शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर राज्य में अपने अधीन आते मैडीकल, आयुर्वेदिक, डैंटल और नॄसग कालेजों के आखिरी साल की कक्षाएं 9 नवम्बर से शुरू करने का फैसला किया है। इसके अनुसार कंटेनमैंट जोन से बाहर कालेजों को फिर से खोला जाएगा।

 

बाकी सालों की कक्षाएं 16 नवम्बर से शुरू कर दी जाएंगी। 9 नवम्बर से क्लास लगाने के लिए 6 नवम्बर या उसके बाद की नैगेटिव रिपोर्ट दिखाने के साथ-साथ अंडरटेङ्क्षकग भी देगी होगी। इसके अलावा 16 नवम्बर से क्लास लगाने के लिए 12 या उसके बाद की नैगेटिव रिपोर्ट के साथ अंडरटेङ्क्षकग देगी होगी। इसके अलावा होस्टल, मैस में काम करने वाले मुलाजिमों का भी कोविड टैस्ट यकीनी बनाया गया है। डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान संबंधी मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने कहा कि विभाग के अधीन कालेज कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय की तरफ से समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना को यकीनी बनाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajesh K Dharwal

Recommended News

Related News