कोरोना हॉटस्पॉट जवाहरपुर में अब सरपंच का भाई हुआ कोरोना पॉजिटीव

Tuesday, Apr 28, 2020 - 10:26 AM (IST)

मोहाली (विनोद राणा) कोरोना हॉटस्पॉट जवाहरपुर  मैं एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है। उसकी47 साल  बताई जा रही  रही है। वह सरपंच का भाई है अब जिले में कोरोना पीड़ितों की संख्या जिले में 64 पहुंच गई है जिनमें 38 जवाहरपुर से ही संबंधित है। जानकारी के मुताबिक पांच दिन के बाद जिले में कोई कोरोना का नया पेशेंट आया है ।जो व्यक्ति मंगलवार को कोरोना पॉजिटीव आया है। 

 

उस्की कुछ दिन से तबियत खराब चल रही थी जिसके चलते उसे अस्पताल ले जाया गया था ।जहां पर उसका टेस्ट किया गया था। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई है हालांकि गांव के जो लोग पहले कोरोना पॉजिटीव आए थे । अब वह तंदुरुस्त होना शुरू हो गए हैं करीब 14 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है ।हालांकि उन्हें कवरन्टीन केंद्र में रखा गया है ।

 

पहला टेस्ट आया था नेगिटिव
सिविल सर्जन डॉ मंजीत सिंह ने बताया की  पीड़ित व्यक्ति सरपंच का भाई है ।इसका पहले भी कोरोना टेस्ट किया गया था जो निगेटिव आया था ।पीड़ित शराब पीने का आदी है। इसे पहले भी कहा गया था कि वह शराब पीने से परहेज करें। लेकिन इसके भी यह बाज नहीं  आ रहा था । जब दोबारा टेस्ट किया गया तो यह पॉजिटिव आया।

pooja verma

Advertising