शहर में कोरोना का आकड़ा पंहुचा 168, बापूधाम से चार नए केस आए सामने

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 06:04 PM (IST)

चंडीगढ़ (भगवत) : चंडीगढ़ में कोरोना के कैसे बढ़ते ही जा रहे है। शनिवार शाम चार नए केस सामने आए जिससे अब कोरोना मरीजों की संख्या 164 हो गई थी । जिसके बाद शनिवार शाम 5:30 बजे बापूधाम से चार और नए केस सामने आए अब शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 168 हो गई है। बता दे क़ी आज- आज में चंडीगढ़ से 20 केस सामने आये है। 

 

इससे पहले आये थे यह केस  
चंडीगढ़ के बापूधाम में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। लगातार केस बढ़ने से प्रशासन की चिंताए बढ़ गई है और बापूधाम में इसी करके भारी बल तैनात किया गया है। शनिवार सुबह बापूधाम से फिर से 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी , जिसके बाद अब शहर में कोरोना के 159 केस हो गए थे। 

 

बता दे के पिछले दिनों में बापूधाम में काफी केस आ गए है जिससे बापूधाम को पूरी तरह सील कर दिया गया है। शनिवार शाम बापूधाम से 39 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जिसके बाद शहर में कुल मरीजों की संख्या 160  हैं। आज एक ही दिन में बापूधाम से 12 कोरोना केस सामने आ चुके है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News