गांव जवाहरपुर के 17 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 01:45 PM (IST)

डेराबस्सी (गुरप्रीत) : शुक्रवार का दिन मोहाली के लिए कुछ राहत भरा भी रहा। कोरोना से संक्रमित गांव जवाहरपुर के 17 मरीजों को अस्पताल साल से छुट्टी दे दी गई है। इन सभी ने कोरोना को हरा दिया। वहीं, प्रशासन ने अभी इन लोगों को घर नहीं भेजा। इन्हें जवाहरपुर के निकट गांव देवीनगर में स्थित निरंकारी भवन में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में कुछ दिनों के लिए रखा गया है। 

इन मरीजों में गांव की सरपंच के पति पति कांग्रेसी नेता गुरविंदर सिंह छोटा, गांव का पहला कोरोना केस पंच मलकीत सिंह व बच्चे शामिल हैं। सभी ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। 

अभी घर नहीं जा सकेंगे, आइसोलेशन सैंटर में रहेंगे :
सी.एम.ओ. डॉक्टर एच.एस. ने बताया कि इन लोगों को कुछ दिन निरंकारी भवन में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखने के बाद घर भेज दिया जाएगा। सभी को हिदायत दी गई है कि घर में भी वे 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रहें। 

गांव में देखने को मिला है कि जिनकी दो-दो बार रिपोर्ट नैगेटिव आई है, उनकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आ रही है इसलिए सभी को चौकस रहने की जरूरत है। इस मौके पर एस.डी.एम. कुलदीप बावा, कांग्रेसी नेता दीपइंद्र सिंह ढिल्लों भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News