CM अमरिंदर सिंह ने पंजाब में जारी किया हाई अलर्ट, IED विस्फोट मामले में चार आतंकी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 08:16 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाई अलर्ट के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले महीने एक तेल टैंकर को आईईडी टिफिन बम से उड़ाने की कोशिश में शामिल आईएसआई समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल के चार और सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद राज्य में हाई अलर्ट का आदेश दिए गए है। पिछले 40 दिनों में राज्य में पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का चौथा मामला है।
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has ordered high alert in the state following the arrest of four more members of an ISI-backed terrorist module involved in bid to blow up an oil tanker with an IED tiffin bomb last month: Chief Minister's Office
— ANI (@ANI) September 15, 2021
साजिश रच रहे 4 आतंकी गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बुधवार को अमृतसर पुलिस ने राज्य में आतंकी साजिश रच रहे 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन आतंकियों में एक नाबालिक भी शामिल है। ये सभी पाकिस्तान सीमा से सटे गांवों के रहने वाले हैं। लेकिन आतंकी मॉड्यूल को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से पाकिस्तान लगातार पंजाब में बड़ा हमले करने की फिराक में लगा हुआ है। पाकिस्तान आईएसआई की मदद से अक्सर सीमा पार हथियार और हेरोइन की खेप भिजवाने की फिराक में रहता है। इनसे लिए पाक ड्रोन की मदद लेता है। अभी हाल में भारत पाक बॉर्डर पर 6 पैक्ट में हैरोइन बरामद हुई थी। यही नहीं आतंकियों की गिरफ्तारी से पहले अगस्त महीने में अमृतसर के एक गांव के पास से टिफिन बम के साथ-साथ हथगोले भी बरामद किए गए थे।