मन की बात मोदी के साथ 2 रथ चंडीगढ़ से रवाना

Tuesday, Apr 16, 2019 - 12:45 PM (IST)

चंडीगढ़(भागवत): भारतीय जनता पार्टी द्वारा बी.जे.पी. कार्यालय में मंगलवार को भारत के मन की बात मोदी के साथ 2 रथों को रवाना किया गया। पंजाब और चंडीगढ़ बी.जे.पी. लोकसभा चुनाव के प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु ने रथों को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह रथ मोदी सरकार की 5 साल के कार्यकाल को लेकर लोगों को जागरूक करेगी और जन-जन के बीच जाकर मोदी सरकार का प्रचार करेगी। 

इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्य पाल जैन, बी.जे.पी. के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन, चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया और कई भाजपा नेता मौजूद रहे। बता दें कि इससे पहले भी इस रथ को रवाना किया गया था, लेकिन उस वक्त लोगों से फीडबैक लेकर संकल्प पत्र तैयार किया गया। लेकिन अब यह रथ मोदी सरकार का प्रचार करेगी। 

किरण खेर इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची। इस पर कैप्टन ने कहा कि यह कार्यक्रम शाम को तय हुआ था इसलिए वे आ नहीं पाई और पार्टी के लिए प्रचार करने सभी एक जगह नहीं बैठ सकते। इसलिए अभी हर जगह अलग-अलग जगह जाकर प्रचार कर रहे है।

bhavita joshi

Advertising